एस पी डा.शिवदयालसिंह जनता का अभिमान सफलताओं का प्रतीक वर्दी और पद का वरदान
देवास (शाकिर अली दीप/खुमानसिंह बैस) जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर शिवदयालसिंह सेवा और सफलताओं की कंचन मुस्कान हैं… खाकी वर्दी का स्वाभिमान हैं… देवास जिले को मैया नर्मदा ;क्षिप्रा और माता चामुण्डा का वरदान हैं… यह जनता का विश्वास और सम्मान हैं ।
देवास मे एस पी कृष्णावेणी देसावतु के बाद एस पी शिवदयालसिंह ने भी यह संदेश दिया है कि कर्तव्यपालन कार्यालय की कुर्सी पर बैठकर नहीं जनता के बीच रहकर भी किया जाता है ।
कोविड-19 पर कन्ट्रोल के लिये इस समय कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला,एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह ,नगर निगम आयुक्त विशालसिंह ,जिला पंचायत सी इ ओ शीतला पटले और सीएमएचओ द्वारा संयुक्त रुप से जो प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने शहर और सार्वजनिक स्थानों पर स्वयं उपस्थित रह जनजागृति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किये हैं ।
अवैध पर अंकुश लगाने और खुद को जनता का अधिकारी बताने मे सफल डाक्टर शिवदयालसिंह ने पुलिस को सार्वजनिक रुप से जनसेवा,सुरक्षा और सम्मान का निर्देश देकर सभी का दिल जीत लिया है ।
जिले चर्चा शुरु हो गई है कि अब देशभक्ति जनसेवा का वास्तविक रूप देखने को मिलेगा ।
पुलिस अधीक्षक डाक्टर शिवदयालसिंह वर्दी की शक्ति,श्रेष्ठता और योग्यता प्रमाणित करते हुए सफलताओं का कीर्तिमान बनाएंगे यह तय है ।
देवास मे कोविड-19 पर नियंत्रण हो या जनता को बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था, हमारे सक्रिय ,समर्पित और योग्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सफलताओं का प्रतीक बन रहे हैं ।
यहां यह भी स्पष्ट करना आवश्यक है कि वर्तमान मे जो प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी देवास जिले को मिले हैं वह कार्यालयों मे कुर्सियों पर कम और जनता के बीच अधिक हैं और दिलों मे रहकर अपना कर्तव्यपालन कर रहे हैं । विश्वास है यह सक्रियता और समर्पण देवास मे स्वर्णिम अध्याय का कारण बनेंगे ।

