कांग्रेस की बिजली बिल बैलेंस मुहीम सत्तापक्ष के जिम्मेदारों को जोरदार झटका

देवास ( खुमान सिंह बैस ) देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष और मेनेजमेन्ट गुरु मनोज राजानी कांग्रेस शासन मे अपनी दमदार भूमिका से शक्तिमान के रुप मे चर्चित रहे और अब दमदार विपक्ष के रुप मे भी मनोज राजानी की भूमिका की चर्चा है ।
कमलनाथ के कांग्रेस शासन मे सभी वर्गो को बिजली बिलों मे भरपूर राहत मिली और शिवराज शासन मे लाकडाउन मे आर्थिक और मानसिक रुप से कमजीर जनता को हजारों रुपये का बिल दिया जा रहा है । बिल नहीः भरने पर बिजली काटी जा रही है जिसके विरोध मे मनोज राजानी ने विद्युत विभाग मे अकेले ही बिजली बिल रखकर धरना दिया और जनहित के इस कार्य का पुरस्कार पुलिस प्रकरण के रुप मे मिला ।
अपनी निरंतर सक्रियता और आक्रमकता के लिये चर्चित मनोज राजानी ने एकबार फिर बिजली बिलों का मामला उठाकर जनता का दिल जीत लिया है ।
देखें विडियो देवास के सभी वार्डो मे बिजली बिल जलवाने के बाद मनोज राजानी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से क्या मांग की ।