मुंबई। मध्य प्रदेश मालवा क्षेत्र से जुड़े माधव एक्सप्रेस समाचार पत्रके वरिष्ठ पत्रकार सुनील योगी का 23 अगस्त 2025 को मुंबई के मेयर हाल में पत्रकार शिरोमणि सम्मान से सम्मान किया जाएगा माधव एक्सप्रेस के पत्रकार सुनील योगी को सम्मानित किए जाने पर माधव एक्सप्रेस परिवार की ओर से खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों के लिए संगठित संस्था प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खालिद कैस एवं राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप का आभार व्यक्त किया है। वर्तमान में सुनील योगी संगठन में मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष है।

