आर आय नहीं आये पुलिस लेकर मीडिया करती रही इंतजार
देवास (खुमानसिंह बैस) विधवा महिला आशा पति स्वर्गीय अर्जुनसिंह चौहान की जमीन पर प्रशासनिक अमले से सांठगांठ कर 15 फिट चौड़ी तीन बीघा लम्बी पट्टी पर कब्जा करने मे कांग्रेस के शक्तिमान पदाधिकारी नेता मनोज राजानी का नाम गलत जानकारी और सुनीसुनाई बातों के आधार पर लिया जा रहा है यह कहना है खुद मनोज राजानी का ।
नौशाद पठान ईमानदार कांग्रेसी हैं और ठेकेदार हैं यह किसी को क्यों धमकाऐंगे? यह भी श्री राजानी ने नौशाद पठान की मौजूदगी मे कहा । मनोज राजानी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने के लिये मेरा नाम लिया जा रहा है जिस पर मै कानूनी कार्रवाई का मन बना रहा हूं ।
इधर विधवा के बेटे का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर एसडीएम के यहां 24 जुलाई को तारीख है । परदे के सामने कुछ और है और पीछे कुछ और चल रहा है ।
अगर हमारे साथ अन्याय हुआ तो इसका परिणाम सतवास अतवास से भी बड़ा सामने आयेगा । 11 जुलाई को चर्चा होती रही कि आर आय पुरबिया पुलिस बल लेकर कब्जा दिलाने आ रहे हैं । मिडिया के लोग पहुंचे भी लेकिन आया कोई नहीं । इधर भूमि मामले के पंडित भी इस मामले को लेकर गंभीर और सक्रिय हैं जिसका परिणाम चौंकाने वाला आ सकता है ।
विधवा महिला की भूमि पर भू कारोबारी के कब्जा करने की बात अब तूल पकड़ रही है और जल्दी ही कुछ नये खुलासे भूमि के पंडित द्वारा किये जाएंगे ।

