देवास। प्रतियोगिता से खिलाड़ी निखरता है । राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ता है। यह विचार69 वीं राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पायोनियर पब्लिक स्कूल में श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक
ने प्रकट किए।
69 वीं राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (14,17,19 वर्ष बालक, बालिका समूह) गुरुवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगते ने बताया कि जिलाधीश महोदय श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता संपन्न होगी। । कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राय सिंह सेंधव,महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल , विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री श्री राजेश यादव थे। स्वागत भाषण हरि सिंह भारती जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया। अतिथियों का स्वागत विश्व मित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, जिला क्रीड़ा अधिकारी भारती नेक्या , श्रीमती माया मालवीय,प्रवीण सांगते, महेश सोनी,मनीष जायसवाल, गौरव कदम, प्रीति पवार,विपुल चौहान,विजय वर्मा,सुनील चौधरी ,राजेश सोलंकी,ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पायोनियर पब्लिक स्कूल एवं चिमनाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा प्रस्तुत किए। खिलाड़ियों को शपथ आदित्य बालोदिया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सॉफ्ट टेनिस ने दिलाई। संगठन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीम के 500 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल शामिल हो रहे है। प्रतियोगिता के मैच स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा, पुलिस लाइन ,एवं पायोनियर पब्लिक स्कूल में संपन्न होंगे। । संचालन श्री अरविंद त्रिवेदीने किया। आभार विश्व मित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने माना।

