देवास पुलिस की बड़ी सफलता: पेट्रोल पंप कैशियर लूट कांड का खुलासा, उज्जैन के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार


देवास। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर को पेट्रोल पंप कैशियर से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का देवास पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ की मदद से पुलिस ने उज्जैन जिले के चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूट की गई पूरी राशि और उससे खरीदा गया सामान बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नयरा पेट्रोल पंप के कैशियर आनंद देशमुख करीब 2 लाख रुपये लेकर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर नकदी लूट ली थी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उज्जैन के चार आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज उर्फ सूर्या परमार निवासी आरसोदखुर्द, अरुण उर्फ करण निवासी बडनगर, मोहित उर्फ कालीचरण निवासी उज्जैन और विकास उर्फ तेजू सोलंकी निवासी आरसोदखुर्द शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम से खरीदा गया सामान भी बरामद किया है। इसमें कुल 1 लाख 99 हजार 980 रुपये नकद व बैंक बैलेंस, पेटी-पलंग, वाशिंग मशीन, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी और बिछिया शामिल हैं। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर NS मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
थाना प्रभारी रितेश पाटिल और उनकी टीम ने महज 15 दिनों में इस अंधी लूट का पर्दाफाश कर शत-प्रतिशत मशरुका बरामद किया है। देवास पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने टीम की सराहना करते हुए बताया कि वर्ष 2025 में चोरी और लूट के मामलों में देवास पुलिस ने लगभग 100 प्रतिशत रिकवरी कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।