पुलिस-प्रशासन और नगरनिगम की स-शक्त पहल समर्पित कर्तव्यपालन से है रहा है कोविड-19 का हल

एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह की सकारात्मक भूमिका प्रशंसनीय

देवास(खुमानसिंह बैस/शाकिर अली दी) देवास मे कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला,एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह ,नगर निगम आयुक्त विशालसिंह का बेहतर समन्वय और सकारात्मक अभियान का संकल्प सफलताओं का प्रतीक बन रहा है ।
एस पी के अवैध पर अंकुश और कानून-व्यवस्था बनाए रखने मे सक्रियता के सार्थक परिणाम नजर आने लगे हैं । कोविड-19 के संक्रमण पर अंकुश लगाने मे प्रशासन-पुलिस ,नगर निगम और चिकित्सा विभाग हर संभव प्रयास ,पहल सहित उचित कार्रवाई भी कर रहे हैं ।
शनिवार को प्रशासन-पुलिस और नगरनिगम की संयुक्त मुहीम शहर मे दिखाई दी जिसमे दुकानों को शनिवार रविवार बंद रखने के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले बड़े दुकानदार और व्यपारियों के प्रतिष्ठानों पर ताला डालकर सील करने की प्रभावशाली कार्रवाई की गई ।
शहर के प्रमुख चौराहे पर एस डी एम प्रदीप सोनी ने सहयोगियों के साथ बिना मास्क लगाये आने-जाने वालों पर जुरमाने की कार्रवाई की ।
इसी कड़ी मे एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह शाम को दूसरी बार मैदान मे दिखायी दिये और मास्क न पहनने वालों को समझाईश देकर मास्क वितरीत किये ।
एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह ने वर्दी की गरिमा के अनुरुप नागरिकों को मास्क पहनाकर अधिनस्थों को यह भी सिखाया कि पुलिस का व्यवहार आम आदमी के साथ कैसा होना चाहिये और कार्रवाई का तरीका क्या होता है ।
पुलिस अधीक्षक की सकारात्मक ,और शक्तिशाली शैली की शहर और जिले मे प्रशंसा भी हो रही है ।
एस पी कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस द्वारा देवास जिले मे की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी ।
देवास मे प्रशासन-पुलिस और सहयोगियों का कोविड-19 के विरुद्ध समर्पित ,सक्रिय और संकल्पित अभियान निश्चित ही सफलताओं के शीर्ष पर दिखायी देगा यह स्पष्ट लिखा और कहा जा सकता है । एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह पुलिस का व्यवहार अपने वादे और कथन के अनुसार करवा दें तो जनता मे वर्दी की विश्वसनीयता कंचन हो सकती क्योंकि देवास और जिले मे वर्दी और पद के दुरुपयोग ,आमजन से अभद्रता और असहयोग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं ।