देवास (खुमानसिंह बैस/शाकिर अली दीप) मार्गदर्शन सही हो तो हर कार्य सही होता है और शिक्षा सेवा की मिले तो संतुष्टि के फूलों से जीवन महकने लगता है ।
पीपलकोटा मे युवा मंडल अध्यक्ष रुपराम पेठारी और स्वयंसेवक रचना पेठारी ने युवाओं की शक्ति को सकारात्मक कार्यों मे उपयोग कर क्षेत्र को सुन्दर और स्वच्छता का प्रतीक ब बनाने मे सफलता प्राप्त की है ।
भारतीय संस्कृति और संस्कारों में प्राचीनकाल से पर्यावरण संरक्षण सहित पौधे और वृक्षों से मानव कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है।
पेड़-पौधों में ईश्वरीय रूप,दिव्य शक्तियों को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान बताया गया है।
नेहरू युवा केंद्र देवास के क्लीन विलेज – ग्रीन विलेज अभियान के तहत देवास जिला युवा समन्वयक अरविंद श्रीधर, लेखापाल अनिल जैन, सक्रिय और समर्पित स्वयं सेवक रचना पेठारी के मार्गदर्शन में हरियाली अमावस पर युवा शक्ति युवा मंडल पीपलकोटा द्वारा सम्पूर्ण गांव में अनेक स्थानों पर विशेष पौधारोपण किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्ष रुपराम पेठारी ने कहा कि जल में वरुण देवता की परिकल्पना कर नदियों व सरोवरों को स्वच्छ व पवित्र रखने की शिक्षा दी गई है।
वायुमंडल की शुचिता के लिए वायु को देवता माना गया है।
वेदों की ऋचाओं में इनके महत्व को बताया गया है। शास्त्रों में पृथ्वी, आकाश, जल, वनस्पति एवं औषधि को शांत रखने को कहा गया है। इसका आशय यह है कि इन्हें प्रदूषण से बचाया जाए। यदि ये सब संरक्षित व सुरक्षित होंगे तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित व सुखी रह सकता है। इसे धार्मिक पर्व के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के रूप में भी मनाया जाता है।
विशेषकर आम, आंवला, पीपल, वटवृक्ष और नीम के लगभग 150 पौधों को रोपकर उपस्थित सदस्यों ने इन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प भी लिया।
जीआरएस राकेश गोरस्या ने कहा कि धार्मिक मान्यता के पीछे वृक्षों को संरक्षित रखने की भावना निहित है। पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए ही हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण करने की प्रथा बनी।
पीपलकोटा युवा मंडल की श्रेष्ठ और रचनात्मक गतिविधियों की सुगंध तेजी से विस्तार कर रही है ।
युवा मंडल अध्यक्ष ,स्वयंसेवक और सदस्यों ने ग्राम की तस्वीर मे प्रगति के सुन्दर रंग भर दिये हैं ।
युवाओं के लिये सब कुछ संभव है , युवाओं के संकल्प मे शक्ति और हौसलों मे ताज़गी होती हैं यह पीपलकोटा मे यह प्रमाणित हो गया है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल सचिव ओम सिटोले, कोष प्रभारी रोहित कहार, हरिओम पेठारी, तुलसीराम, रामचंद्र, लोकेश, विक्रांत, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। भविष्य मे युवाओं का परिश्रम हरियाली और खुशहाली की मुस्कान के रुप मे दिखायी देगा ।


