एस पी शिवदयालसिंह ने पत्रकारवार्ता मे दी जानकारी
अवैध कारोबारियों और अपराधियों पर देशभक्ति जनसेवा के जांबाजों का शिकंजा
देवास(शाकिर अली दीप/खुमानसिंह बैस) पुलिस अधीक्षक डाक्टर शिवदयालसिंह की सक्रियता ,समर्पण और कर्तव्यपालन से प्रेरित होकर सहयोगी और अधिनस्थ भी सक्रियता का परिचय दे रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को नई नई सफलताओं की प्राप्ति हो रही है ।
बालगढ़ मार्ग पर सस्ते दामों मे बैचने के लिए मोटरसायकल के ग्राहक तलाशने की सूचना पर कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक हर्ष चौधरी ने दो युवको हर्ष पिता गणेश डोडिया निवासी हनुमान नाका,गदा पुलिया उज्जैन ,वर्तमान गणेशपुरा मक्सी रोड ,उज्जैन और लखन पिता नागूलाल डाबी ,ग्राम मोलवा थाना मक्सी को पकड़ा ।
दोनो के पास बिना कागज की मोटरसायकल मिलने पर थाने लाकर कड़ी पूछताछ मे पता चला कि दोनो एक वर्ष से उज्जैन ,इन्दौर,शाजापुर और देवास से अनेक मोटरसायकल चोरी कर बैच चुके हैं ।
आरोपी हर्ष और लखन से मिली जानकारी पर 11 मोटरसायकल लखन बागरी के निवास से बरामद की गईं वहीं पांच खरीददारों संजय,मनोज ,राजेन्द्र ,हुकुम,सुरेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया । चोरी के आरोपियों और खरीददारों से 12 लाख रुपये कीमत की 24 मोटरसायकल जप्त की गई ।
एस पी शिवदयालसिंह ने कोतवाली थाने मे आयोजित प्रेसवार्ता मे बताया कि आरोपी हर्ष और लखन मोटरसायकल चुरा कर सस्ते मे बैच देते थे । रुपये खत्म हो जाने पर फिर चोरी करते थे ।
दोनों से अभी 20-25 बाइक और बरामद होने की संभावना है । सभी का रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है ।
प्रेसवार्ता मे एएसपी जगदीश डाबर,डीएसपी किरण शर्मा , सीएसपी अनिलसिंह राठौर,टी आय महेन्द्रसिंह परमार भी मौजूद रहे ।
उल्लेखनीय है कि पदभार लेते ही पुलिस अधीक्षक शिवदयालसिंह ने सक्रियता का जो रुप दिखाया है उसके परिणाम निरंतर सफलताओं के रूप मे सामने आ रहे हैं । जनता भी जमकर पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा कर रहीहै ।


