देवास (खुमानसिंह बैस) देवास के प्रमुख प्राकृतिक सौन्दर्य और श्रद्धा के प्रमुख केन्द्र दो देवियों की पहाड़ी पर विराजित बड़ी माता तुल्जेश्वरी (तुलजा भवानी) का आसन और आसपास चांदी ही चांदी होगी यह कल्पना हकीकत मे बदल रही है ।
श्रद्धालुओं के समर्पित सहयोग और प्रशासनिक प्रयासों से अब पहाड़ी पर विराजित दैवी तुलजा भवानी का आसन और दरबार पांच सौ किलो चांदी से निर्मित हो रहा है।
इन्दौर के बाबा इन्टरप्राइज द्वारा माँडल तैयार भी कर दिया गया है जिसका अवलोकन देवास विधायक गायत्रीराजे पवार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया और स्वीकृति प्रदान की ।
देवास मे दिव्य चेतना प्रमुख केन्द्र मां चामुण्डा की सुंदर टेकरी पर वर्षों पहले कलेक्टर गौरीसिंह द्वारा प्रारंभ सौन्दर्यीकरण और विकास कार्यों मे अनेक कलेक्टरों ने समर्पित सेवा प्रमाणित की जिसमे एम. मोहनराव और आशुतोष अवस्थी ने स्वर्णिम और यादगार अध्याय लिखा । कांग्रेस नेता बी सी ठाकुर श्याम के सुझावों को भी पहाड़ी की सुरक्षा और विकास मे शामिल किया गया । देवास रियासत के पवार परिवार की कुलदेवी होने से टेकरी के सौन्दर्यीकरण ,विकास और सुरक्षा मे पवार परिवार का भी योगदान रहा है ।
शारदीय नवरात्री तक माता के मंदिर चांदीकरण हो जाएगा ।
यहां के प्रमुख मंदिर मे बारबार परिवर्तन और सौन्दर्यीकरण होता रहा है । चांदीकरण मे कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और एसडीएम प्रदीप सोनी की सक्रियता भी चर्चा मे है ।


