कांग्रेस के पदाधिकारियों के शामिल होने का भी आरोप
देवास।(खुमान सिंह बैंस) मल्हार रोड टोड़ी निवासी विधवा महिला आशा पति स्वर्गीय अर्जुनसिंह चौहान ने कलेक्टर ,एस.पी. और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि कुछ कांग्रेसी नेता उसकी तीन बीघा भूमि से 15 फिट की पट्टी पर अवैध रुप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं ।
विधवा महिला आशा चौहान और उनके बेटे अरुण ने बताया कि उनके ही परिवार के सदस्य(जेठ) द्वारा जौहरी लेण्ड एण्ड फायनेंस को आधी भूमि बहुत पहले बैच दी थी । अब कांग्रेसी नेता मनोज राजानी की इस भूमि मे भागीदारी है और यहां काँलोनी काटने की चर्चा भी है ।
विधवा महिला और उनके बेटे का कहना है कि कि 30 जुलाई को पटवारी सीमांकन करने हमे बिना सूचना के आये और हमारी भूमि मे 15 फिट उनकी होने की बात कर रहे हैं । वहीं मनोज राजानी के समर्थक नौशाद पठान द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ आकर हमे डराया धमकाया भी जा रहा है । नौशाद कह रहा है कब्जा तो लेकर ही रहेंगे ।
शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर भी की गई है । अभितक कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई है । विधवा महिला का कहना है कि यह जमीन पीढियो से उनके परिवार की है और वर्तमान मे यही उनके परिवार के भरण पौषण का आधार है जिस पर सांठगांठ से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है ।
सतवास मे महिला द्वारा आग लगा लेने की घटना पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कांग्रेसियों और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सहित पत्रकारवार्ता कर वर्षाकाल मे सीमांकन नहीं करने के नियम बताते हैं ,खड़ी फसल पर जेसीबी चलाना अवैध मानते हैं तब यहां पर कांग्रेसी बारिश के समय खड़ी फसल मे सीमांकन कैसे करवा रहे हैं ?
इस संध मे मनोज राजानी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर सके । अब विधवा महिला को प्रशासन-पुलिस ,सांसद और मुख्यमंत्री हेल्प लाईन मे से कौन न्याय दिलवाएंगे ? इसके लिए इन्तजार करना होगा ।

