शादाब की कला शारदा मैया का सुन्दर वरदान रंगोली मे दिखायी श्रीकृष्ण की मासूम मुस्कान (भक्तों ने दर्शन कर लगाया जयकारों का भोग)

 

देवास (खुमानसिंह बैस/शाकिर अली दीप) देवास कला विथिका के युवा कलाकार शादाब खान को चित्रकला और रंगोली कला मे मैया शारदा का वरदान है इसीलिए युवा रंग कला साधक के रूप मे उनकी पहचान है ।
मां चामुण्डा की नगरी देवास के श्रेष्ठ कलाकारों मे शुमार कला गुरु चित्रकार अफज़ल साहब के परिवार की परंपरा मे उनके छोटे भाई रईस खान के साथ युवा शादाब और आमेला भी अपनी कला सुगंध का विस्तार कर रहे हैं ।
देश की श्रद्धा हो या व्यक्तित्व शादाब समय समय पर रेशमी रंगो से इन्द्रधनुषी शुभकामनाएं व्यक्त करते रहते हैं । इस बार शादाब जन्माष्टमी पर बड़ाबाजार के विष्णु मंदिर मे महाभारत के महानायक श्रीकृष्ण के मासूम रूप को रंगों मे साकार किया । इस कृति को भक्तों ने निहारा और जयकारों के दिव्य पुष्पों से वातावरण को महकाया ।
शादाब ने राहत इन्दौरी साहब को भी अपनी कला के माध्यम से सुन्दर श्रद्धांजलि दी है । होली के अवसर पर अपनी कलाकार बहन आमेला के साथ डायमंड चौराहे पर इनकी कला को जमकर सराहा गया था ।
छात्र शादाब अनेक अवसरों और स्थानों पर अपनी कला को रेशमी रंगों मे साकार करते हैं और उनकी कला साधना भी जारी है ।