बागली विधायक ने सादगी पूर्ण तरीके से शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे ग्रामीणों के बीच

बागली ।क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने अपनी विवाह वर्षगांठ को बड़ों का आशीर्वाद देवदर्शन एवं जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन करके मनाया। यात्रा का समापन आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत बरझाई की सेवा बस्ती सालखेतिया में किया ।इस अवसर पर विधायक भंवरा ने ग्रामीणों के मध्य समरसता भोजन कीया।ग्राम के देव स्थान “दाना बाबा” व खेड़ापति हनुमान मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की क्षेत्र की मंच पर नहीं बैठते हुए विधायक भंवरा ग्रामीणों के मध्य जमीन पर ही बैठे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की
जनता की सेवा ही मेरे जीवन का परम उद्देश्य है। क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है, इसलिए मैंने तय किया है कि जीवन के सभी मंगल प्रसंग जनता को ही समर्पित रहेंगे।उन्होंने अपनी पत्नी ललिता भंवरा के साथ ग्रामीणों को भोजन परोसा।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का सामूहिक अभिनंदन किया।
जन्मांध बच्चों से मिले
इसी अवसर पर ग्राम सालखेतिया निवासी अवंती बाई जिनके तीन बच्चें सोहन,चंदू और बेटी रवीना जन्म से ही दृष्टिबाधित है।इन बच्चो के सिर से कुछ समय पहले पिता का साया भी उठ चुका हे इससंबंध में जानकारी लगने पर विधायक भंवरा ने बच्चों को 15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की,और शासकीय योजना का लाभ दिलाने का वादा किया।कार्यक्रम का संचालन नवीन तंवर ने किया व आभार सरपंच हरिसिंह ने माना।