आदेश ट्यूटोरियल के बच्चों का शानदार परीक्षा परिणाम

देवास। सीबीएसई कक्षा दसवीं के परिणाम विगत दिनों घोषित हुएlइसमें जिले के प्रतिभावान बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किये l इसी कड़ी में आदेश ट्यूटोरियल के हर्षवर्धन सुरवासे ने 95.6 अंक लाकर अपने माता-पिता और कोचिंग का नाम रोशन किया। संस्था के ही नैतिक गुप्ता, मिस्बाह मंसूरी, अवनी सिंह, यथार्थ राठौर, नेमिश सेठिया, हर्षित पोरवाल, कनिष्क महाजन, कुलदीप पिंडलाया, आदित्य दुबे,ईशान हुसैन, हिमांशी बघेल , कनिका पंडित, कनक मालवीय, आर्यन होंगे, वैष्णवी सेन, लिपि जोशी, तनिष्का जरवाल आदि बच्चों ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। संस्था के डायरेक्टर आनंद पंडित ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।