बागली/बेहरी। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत देवास जिले मे 65 से अधिक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण स्वीकृत हुए थे । जिनकी निर्माण स्वीकृत राशि लगभग 3 लाख 44 हजार रु थी। समग्र स्वच्छता अभियान योजना के तहत बेहरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही उचित स्थान नहीं होने के यहां पर स्थित सहकारी संस्थामें में भी सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया गौरतलब हे की इस परिसर में 900 से अधिक किसान परिवार इस सहकारी संस्था से जुड़े हुए हैं। जीनमे में 100अधिक महिला कृषक है। यह किसान समय पर खाद बीज लेने सहकारी संस्था में आते हैं।अवकाश दिनो को छोड़कर प्रतिदिन बड़ी मात्रा में आम नागरिक परिसर में आते हैं। सबकी समस्या को देखते हुए यहां पर ग्राम पंचायत बेहरी द्वारा 3लाख44 हजार की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया लेकिन जिस ठेकेदार ने निर्माण करवाया उसकी कुछ राशि अटकी हुई है इसी के चलते उसने यह सुलभ शौचालय ग्राम पंचायतके के सुपुर्द नहीं किया और स्वयं ठेकेदार का ताला लगा हुआ है।यह सनसनीखेज खुलासा गांव के सरपंच हुकंम सिंह बछानिया ने स्वयं करते हुए कहा कि पुरानी पंचायत बाडी द्वारा संबंधित ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जिसका खामियाजा वर्तमान में किसानों को और हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। आसपास रह वासी बस्ती होने के चलते कृषकों को बड़ी परेशानी आती है। विशेष कर महिला कृषक शर्मिंदगीं महसूस करती है। इस संबंध में समग्र स्वच्छता अभियान प्रभारी धीरज कानूनगो से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। कि शौचालय बंद पड़ा हुआ है। मैं मामले को दिखाता हूं और यदि हो सका तो ताला खुलवा कर शौचालय पंचायत के सुपुर्द करवाता हूं।

