बागली। 20 जून शुक्रवार को बागली थाना परिसर में बागली विकासखंड का वृहद शिविर आयोजित किया गया उक्त शिविर में जमीन विवाद संबंधी मामले निपटाने के लिए राजस्व विभाग पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी आवेदनों एवं विवादित मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान बागली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद मालवीय
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सृष्टि भार्गव तहसीलदार नीरज प्रजापति नायब तहसीलदार पीहू कुरील बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय हॉट पिपलिया थाना प्रभारी इक्का साहब उदय नगर थाना प्रभारी सुनीता कटारे सहित आधा दर्जन से अधिक पटवारी उपस्थित रहे। आसपास क्षेत्र से जुड़े किसानो को जिनकी जमीन का विवाद अथवा सीमांकन होना है। उन लोगों को सूचनाओं दी गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल 66 आवेदन संज्ञान में आए जिनमे सबसे अधिक अधिक मामले बागली थाना से 43मामले हॉट पिपलिया से 15 उदय नगर मामले आए उदय नगर एवं हाटपिपलिया प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में किसानी कामकाज का समय चल रहा है। इसलिए उनके क्षेत्रो की उपस्थित कम रही । अधिकतर मामले सीमांकन के रहे उक्त मामलो में राजस्व अधिकारियों ने स्पष्ट कह दिया कि नियम अनुसार 15 सितंबर के बाद सीमांकन होगा दूसरी ओर हल्का पटवारीयो की शिकायत पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस दौरान कुछ मामलों में बागली अनु विभाग पुलिस अधिकारी सृष्टि भार्गव ने संबंधित थानों पर फोन लगाकर रास्ता रोकने वाली जैसी समस्या पर चर्चा करते हुए हितग्राहियों को राहत दी बागली अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीय ने भी कुछ मामलों में हाइकोर्ट का हस्तक्षेप होने से उन मामलों पर सुनवाई नहीं की तहसीलदार नीरज प्रजापति ने भी क्षेत्र से जुड़े जमीन विवाद संबंधी कुछ आवेदनों पर संबंधित पटवारीयो को निर्देशित किया बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय ने थाने से संबंधित मामलों में आवेदन लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उदय नगर थाना प्रभारी सुनीता कटारे ने भी उनके क्षेत्र से जुड़े कुछ मामलों में आवेदन लेकर उचित दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया नायब तहसीलदार पीहू कुरील में भी जो मामले उनके क्षेत्राधिकार के थे उन मामलों में किसानों को सम झाइस दी इसी प्रकार हरिप्रिया थाना प्रभारी ने भी उनके क्षेत्र से आए लोगों को आशवस्त किया।

