देवास दिनांक 13 अगस्त 2025 को पीपलरावां थाना क्षेत्र से संबंधित गंभीर मामलों को लेकर पीड़ित पक्ष ने जिले के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की।
उपरोक्त विषय में श्रीमान जी से निवेदन है कि हम प्रार्थीगण श्री जसवंतसिंह पिता सवाईसिंह दांगी, हितेन्द्र पिता जसवंतसिंह, दिपेन्द्र पिता जसवंतसिंह, निरंजन पिता चितरंजन सिंह दांगी एवं लखनसिंह पिता विक्रमसिंह समस्त निवासी ग्राम मुण्डला तह. टोंकखुर्द जिला देवास थाना पिपलरांवा के निवासी होकर यह निवेदन है कि वर्ष 2019 में मुझ प्रार्थी जसवंतसिंह पिता सवाईसिंह दांगी पर प्राणघातक हमला किया गया था, उक्त हमला ग्राम समसखेडी के राजेन्द्रसिंह पिता देवीसिंह व अन्य लोगों के द्वारा किया गया था, उक्त मामला देवास सत्र न्यायालय में विचाराधीन है। मुझ प्रार्थी पर व उपरोक्त वर्णित प्रार्थीगण जो कि मेरे मामले में साक्षी है। हम सभी प्रार्थीगणों पर वर्षों से समझौते के लिए दबाव बनाये गये, किन्तु हम प्रार्थीगण इनके दबाव में नहीं आये, राजेन्द्रसिंह, दिलीपसिंह, सुरेश सिंह, माखन सिंह, अर्जुनसिंह, भगवानसिंह व अनिलसिंह के द्वारा आये दिन हमारे खिलाफ साजिशें व षडयंत्र रचे जाते है, झुठी कायमी व अपराध लगाने के लगातार प्रयास किये जाते है।
यह कि, जगदीश पिता पुंजालाल ग्राम समसखेडी तह. टोंकखुर्द से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जो हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि जगदीश स्वंय आपराधिक प्रवृत्ति का होकर उसके द्वारा लूट-पाट एवं अन्य आपराधिक कृत्य किये गये जिस पर करीब 6 वर्ष पुर्व पुलिस थाना पिपलरांवा पर प्रकरण दर्ज किया गया था, एवं वर्ष 1986 के आसपास जगदीश के पिता पुंजालाल पर रूगनाथ सिंह के मर्डर में धारा 302 का आरोपी घोषित किया था, जिसमें उसे सजा भी हुई थी। वर्ष 2011 में जगदीश द्वारा उसी ग्राम के विक्रम गुर्जर, दिनेश गुर्जर, और भगवानसिंह गुर्जर की झूठी रिपोर्ट अजजा थाने में की गई थी। वर्तमान में जगदीश द्वारा शराब का अवैद्य व्यापार किया जाता है।
यह कि, हमारे खिलाफ उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है उन समस्त व्यक्तियों द्वारा कभी बिजली चोरी, मोटर पंप चोरी, अवैद्य रेत खनन, फिरौती व अन्य आपराधिक कार्य किये जाते है जिन पर अलग-अलग थानों पर प्रकरण दर्ज है।
यह कि, जसवंतसिंह दांगी के हमले का मामला जिसका प्रकरण सेशन न्यायालय में विचाराधीन है, उस प्रकरण में अर्जुनसिंह पिता देवीसिंह एवं माखन सिंह पिता देवीसिंह फरार होकर स्थायी वारंटी है।
यह कि, ग्राम पंचायत मुंडला दांगी के भ्रष्टाचार में सुरेश सिंह पिता देवीसिंह पर एफआयआर दर्ज है। जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अतः श्रीमान जी से करबद्ध निवेदन है कि हम प्रार्थीगण का किसी भी मामले में किसी भी अपराध में कोई नाम लेता है तो उसकी निष्पक्षता से जाँच की जावें।

