देवास। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत उपड़ी के ग्राम सुतारखेड़ा स्थित कृष्ण पाल गोपाल गौशाला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गौवंश की पूजा-अर्चना कर राष्ट्रगान और वंदे मातरम् गूंजाया गया। वातावरण आस्था और देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता व गौमाता की आरती से की। इसके बाद गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। उपस्थित जनों ने कहा कि गौसेवा केवल धर्म नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण संरक्षण का भी आधार है।
अतिथियों ने प्रसिद्ध चेतन्य वीर हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने ग्रामीण व किसान भाइयों को संदेश दिया कि खेती को लाभ का धंधा बनाएं, अधिक से अधिक पौधरोपण करें और गायों की सुरक्षा का संकल्प लें।
गौशाला संचालक की सेवा भावना और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे प्रयास ही समाज को नई दिशा देते हैं।
इस दौरान गौशाला संचालक ईश्वर सिंह पंवार, घनश्याम सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, भारत सिंह पूर्व मंडी अध्यक्ष देवास, श्रीमती ज्योति वासुदेवन, अर्जुन सिंह पंवार, पोपसिंह, दुलेसिंह, गजराजसिंह, सौदान सिंह, गजराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, लाल सिंह, भारत सिंह, तूफान सिंह, श्याम सिंह, विजेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह, कृष्णपाल सिंह (केपी बना),
सोहनसिंह धाकड़, भारतसिंह दुग्गलसिंह, पर्वत वर्मा, तूफान सिंह, जीतेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह बिजेपुर, जीवन सिंह पंवार, शक्ति सिंह मोहन खेड़ा, कृणपाल सिंह मोहन खेड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, गोसेवक और समाजसेवी शामिल हुए। समापन भारत माता और गौमाता की जयकारों से हुआ।
📌 अपील / संदेश बॉक्स
गायों की रक्षा के लिए हर ग्रामीण आगे आए।
खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने पर जोर दें।
अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करें।
समाज में गौसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएं।

