नगर परिषद भौंरासा के समस्त सफाई कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर बैठे

देवास। नगर परिषद भौंरासा के समस्त सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर तीन दिन से सफाई कार्य बंद हड़ताल पर बैठे है। जिसमें मुख्य रूप से 8 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो कि विगत 10 से 12 वर्षो से अधिक समय से दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य कर रहे है को 8 अगस्त को नगर परिषद प्रभारी लेखापाल एवं प्रभारी सफाई दरोगा द्वारा मौखिक आदेश देकर कार्य से हटा दिया गया तथा हमसे कहा गया कि आज के बाद कार्य पर आने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी को विगत 3 माह का वेतन भी नहीं दिया गया है। इसी को लेकर दैनिक वेतन भोगी विगत तीन दिनों से नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठे है। हमें हटाने की सूूचना लिखित में नहीं दी गई है, केवल मोखिक आदेश पर हमें काम करने से रोक दिया गया है, हम लोग जो सन 2014 से कार्यरत हैं हमें निकाल दिया गया लेकिन 2016 के बाद के कर्मचारी कार्य कर रहेे है। हम लोगों का लोन वेतन काट लिया गया लेकिन उसे जमा नहीं किया गया तथा पांच परमानेंट कर्मचारियों का एमपीएस भी जमा नहीं किया गया। कर्मचारियों ने मांग की है कि हाल ही मे कार्य से बंद किये गये 08 कर्मचारियो को कार्य पर लिया जावे। समस्त कर्मचारियो का माह मई,जून एवं जुलाई का वेतन भुगतान किया जावे। दे.वे.भो. कर्मचारियो को वर्ष 2017 मे डार क्रेडिट जयपूर बैंक से 19 कर्मचारीयो को निकाय के माध्यम से लोन दिया गया था जिनकी किश्त निकाय द्वारा कर्मचारीयो के वेतन से काट ली गयी है तथा निकाय द्वारा बैंक को जमा नही की गयी तथा सम्पूर्ण बकाया किश्तो को जमा किया जावे। निकाय द्वारा वर्ष 2010 मे 05 स्थाई किये गये सफाई कर्मचारीयो की एनपीएस की राशि उनके वेतन से काटी जा रही है। उन्हे आज दिनांक जमा नही किया गया है। तथा सम्पूर्ण एनपीस की राशि जमा की जावे। निकाय मे 02 स्थाई सफाई कर्मचारीयो का जीपीएफ की राशि भी जमा नही की जा रही है। तथा सम्पूर्ण जीपीएफ की राशि जमा की जावे। निकाय मे 23 दे.वे.भो. सफाई कर्मचारी है जिनका आज दिनांक तक ईपीएफ नही कटा जाता है। उसे काटा जावे तथा जमा भी किया जावे।