कृपालु के बप्पा पंडाल में संघ की गूंज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गोरक्षा सेवक और वीर सावरकर विचार मंच के पदाधिकारी हुए शामिल

देवास। संस्था कृपालु परिवार द्वारा चामुंडा कॉम्प्लेक्स में चल रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आठवां दिन भक्ति और हिंदुत्व की गूंज के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गोरक्षा सेवक और वीर सावरकर विचार मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने बप्पा की आरती करने के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी श्रीमान कैलाश जी चंद्रावत ( प्रांत पर्यावरण संयोजक), विभाग के माननीय संघ चालक अजय जी गुप्ता और जिला के माननीय संघ चालक विमल जी अग्रवाल ने संस्था को संबोधित करते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक जी ने जिस भावना से सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरुआत की थी, वह आज हिंदुत्व की एक मजबूत कड़ी बन चुका है। पूरे देश तक संगठन अनुशासन और सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को जोड़ रहे हैं, और गणेशोत्सव इस एकता का जीवंत उदाहरण है। इसके साथ ही कहा कि आने वाले समय में कृपालु परिवार के आयोजन और भी भव्य रूप में सामने आएंगे। उन्होंने कृपालु के बप्पा के संयोजक सुमेरसिंह दरबार और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी व्यवस्था को सहजता के साथ अनुशासन में करना किसी अनुष्ठान से कम नहीं है।
इस अवसर पर कृपालु के बप्पा की आरती और प्रसादी वितरण में संघ के पदाधिकारी श्रीमन कैलाश जी चंद्रावत, अजय जी गुप्ता, विमल जी अग्रवाल, बजरंग दल जिलामंत्री संदीप जी चौबे, जिला गौरक्षा प्रमुख रमेश जी कौशल, विजय जी पांचाल, भारतीय मजदूर संगठन मंत्री राजीव जी, जिला संयोजक नारायण जी शर्मा, जिला सहसंयोजक अभिषेक जी माली, नगर गोरक्षा प्रमुख आनंद जी चौहान, रजत रघुवंशी, गोकुल ठाकुर के साथ ही वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक राहुल जी रामराज सहित हिंदू समाज का कार्य करने वाले कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कृपालु के बप्पा की महाआरती की गई।साथ ही हिंदुत्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
देवास में चल रहे संस्था कृपालु परिवार का यह आयोजन भोजन प्रसादी और सामूहिक महाआरती के माध्यम से हिंदू समाज को नई दिशा दे रहा है। बप्पा के आशीर्वाद और संगठन के उपदेशों के साथ यह गणेश उत्सव आने वाले समय में समाज की एकता और हिंदुत्व की शक्ति का प्रतीक बनेगा।