आरोप लगाते हुए पीड़ित ओर ग्रामीणजनों व समाजजनों ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है ओर निष्पक्ष जांच की मांग की है ।
देवास। जिले की टोंकखुर्द तहसील के ग्राम चौबाराधीरा निवासी उत्तम सिंह कुशवाह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक देवास को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को मेरे घर पुलिसकर्मी हंसराज, जसवेर सिंह, बबलू, मोंटी ने उन्हें उनके घर से उठाकर चौकी ले जाकर हथकड़ी डालकर बेरहमी से पीटा, कपड़े उतरवाकर गाली-गलौच की और परिवार वालों से 20 हजार रुपये की जबरन वसूली कर ली ।
मामला जब विधायक के संज्ञान में आया तो विधायक डॉ राजेश सोनकर ने देवास आकर ग्रामीणों की बात सुनी व तत्काल चौकी प्रभारी को फोन लगाकर बात की
व सही क्या हे मुझे बताइए में देवास पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा ,मेरी विधान सभा में किसी पर गलत कार्यवाही नहीं होने दूंगा ग्रामीणों को आश्वासन दिया
पीड़ित का कहना है कि उनके गांव में उत्तम सिंह नाम के पाँच व्यक्ति रहते हैं, लेकिन पुलिस ने किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर गलती से उन्हें उठा लिया और उनके खिलाफ जबरन प्रकरण दर्ज कर दिया। आवेदन में कहा गया है कि चौकी प्रभारी राकेश चौहान और नगर सैनिक हंसराज पहले भी नागरिकों को परेशान करने और रुपया वसूलने के आरोप में निलंबित रह चुके हैं। इसके बावजूद दोनों फिर से चौकी में आकर आम जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं। उत्तम सिंह ने आरोप लगाया कि उनका कोई अपराध नहीं है, फिर भी उन्हें अपराधी जैसा व्यवहार कर प्रताड़ित किया गया और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत झूठा प्रकरण दर्ज कर दिया गया है।
ज्ञापन के दौरान जीवगिरी गोस्वामी, राजेन्द्र कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, मुरली कुशवाहा, जानकीलाल कुशवाहा, उत्तमसिंह कुशवाहा, पवनसिंह कुशवाहा, मुरली कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा, अरूण कुशवाहा, सतपाल कुशवाहा, प्रेमसिंह मालवीय, मोहनल मालवीय, पदम सिंह आंजना, लाखन सिंह कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, विनोद कुशवाहा सहित कुशवाहा समाज और सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उन पर दर्ज किया गया फर्जी प्रकरण समाप्त किया जाए।

