एस पी शिवदयाल सिंह लगाएंगे अवैध कार्य पर लगाम नही बक्शे जाएंगे गलत कार्य करने वाले पुलिसकर्मी

देवास-खातेगांव(खुमान सिंह बैस)कन्नौद ओर नेमावर क्षेत्र से लगातार रेत उत्खनन परिवहन के साथ पुलिस और अवैध कारोबारियों के बीच झड़पो की खबरों पर पुलिस कप्तान शिवदयालसिंह ने खातेगांव थाना क्षेत्र के प्रधान आरक्षक कमलसिंह, आरक्षक-रजत, संजय और सोनू को किया सस्पेंड..बिना सूचना सिविल ड्रेस में जाकर कार्रवाई करना पड़ा महंगा ।
ऐसी ही कार्रवाई हाल ही में कन्नौद के एसडीओपी ब्रजेश कुशवाह और उनके सहयोगियों पर हुए हमले पर की जाकर सुनील जाट को लाइन भेजने के निर्देश दिये हैं ।
पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों और कार्यरत विभागीय अमले को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि भविष्य में सभी अनुशासन में रह कर कार्रवाई करें…कोई भी जवान अपने अधिकारी को बिना किसी पूर्व सूचना के सिविल ड्रेस में विभागीय कार्रवाई करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी…।
इसी तरह रेत के अवैध कार्य मे लिप्त लोगो की धरपकड़ और वसूली पर भी ध्यान केंद्रित कर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अवैध धंधे न हो और अनाधिकृत कार्रवाई न कि जाए ।
कन्नौद खातेगांव क्षेत्र रेत उत्खनन और परिवहन के लिए जाना जाता है । यहां पर नर्मदा नदी से अवैध रेत निकालने का धंधा कुख्यात है और सेटिंग से लाखों की अवैध कमाई चर्चा मे रहती है ।इस तरह के अवैध कार्य को रोकने और बन्द करने के लिए खनिज विभाग के साथ पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रहती है। लेकिन रेत माफियाओं की सांठगांठ मजबूत होकर उनके जाल मे संबंधित विभागों के भ्रष्ट आसानी से आकर पद से विश्वासघात करते हुए शासन को करोड़ों का चूना आसानी से लगाते हैं ।
एस पी शिवदयालसिंह ने जिले का भ्रमण कर अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने सहित विभागीय अनुशासनहीनता और पद दुरुपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावानी भी दी है ।
एस पी शिवदयालसिंह के सामने जिले के निरंकुश अवैध कारोबार चुनौती हैं । हाल ही मे पश्चिम बंगाल पुलिस देवास के नेशनल मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत मे लेकर करोड़ों की दवाई चोरी,लूट और अफरा-तफरी मे कंजरों के शामिल होने को पुलिस गंभीरता से लेती है तो बड़े मामले सामने आ सकते हैं । देवास मे कंजर अपराधों से जुड़े और सहयोगियों पर भी पुलिस द्वारा ध्यान न देने का कारण एकदूसरे को लाभ पहुंचाना है ।
एस पी के सामने वर्तमान चुनौती नाबालिग बालिका से बलात्कार करने वाले देवास के कुख्यात असामाजिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी है ।
देवास के जुआरियों और सटोरियों द्वारा भी वर्दी को चुनौती दी रही है । एस पी अपराधों और अवैध कारोबारियों पर अंकुश की घोषणा के बावजूद देवास और जिले मे अवैध धंधों का संचालन निडर होकर किया जा रहा है इस का पता एस पी आसानी से लगा सकते हैं । जनता एस पी से प्रभावी और बड़ी कार्रवाई की आशा कर रही है ।

Leave a Reply