देवास तहसीलदार पूनम तोमर ने बीएनपी थाने में कॉलोनाइजर के विरूद्ध दर्ज कराई एफआईआर
———-
देवास, 10 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार नगर तहसीलदार पूनम तोमर ने आज ग्राम खजूरिया जागीर, थाना बीएनपी देवास में अवैध कालोनाईजर सोहन पिता मदनलाल नान्देल के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई गई। अवैध कालोनाईजर सोहन नान्देल निवासी इन्दौर द्वारा ग्राम खजूरिया जागीर में तनिशा बिल्डकॉन प्रायवेट लिमि. इन्दौर व आनन्द फर्म बनाकर बिना किसी अनुमति के अवैध कालोनी विकसित करने व लोगों को अवैध कालोनी में आवासीय प्लाट बेचने का काम किया है। कालोनाईजर के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

