देवास के नवागत सीएमएचओ डॉ एम पी शर्मा ने संभाला कार्यभार ग्रहण
देवास, 10 जुलाई 2020/ नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने सीएमएचओ पद का कार्यभार संभाला। डॉक्टर एमपी शर्मा इंदौर में जिला मलेरिया अधिकारी, सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अनेकों प्रशासनिक अधिकारी कि जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निर्वाह कर चुके।
डॉक्टर एमपी शर्मा जी द्वारा समस्त कार्यक्रम अधिकारी व स्टाफ का परिचय लेने के साथ-साथ सभी से आवश्यक चर्चा की गई। स्वास्थ विभाग के मुख्यालय पर स्थित समस्त कार्यालयों/ कार्यालयीन शाखाओं का अवलोकन कल संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने शाखा से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी ली और कार्य को अधिक गुणवत्तापूर्ण, समयबध्द, अपेक्षित परिणाम के साथ पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश सभी को दिए।

