(पत्रकार पर लगाया लाखों की मांग का आरोप पत्रकार ने की अधिकारियों से शिकायत)
देवास । जिले मे वनविभाग के जिम्मेदार माफियाओं के सहयोगी और सहयोग का आधार बनकर वन टू का फोर करने मे सक्रिय हैं ।
पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार से परदा हटाने का प्रयास और साहस पत्रकारों की बदनामी की साजिस के रुप मे सामने आ रहा है, यह कहना है सलीम मन्सूरी पत्रकार का ।
देवास जिले मे वन विभाग से हाथ मिलाकर पेड़ों की हत्या करने वाले पर्यावरण पर प्रहार के रुप मे सामने आ रहे हैं ।
देवास के बागली कमलापुर जिनवानी रेंज मे पदस्थ डिप्टी रेंजर साधु सिंह चौहान द्वारा सक्रिय, निडर पत्रकार जिसने बड़ा भ्रष्टाचार और गोलमाल की गुप्त सूचना मिलने पर अपने द्वारा सूचना का अधिकार का आवेदन लगाया व
अपने दैनिक समाचार-पत्र में खबर भी प्रकाशित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई ।
पत्रकार की इस कार्रवाई से बौखलाकर वन अधिकारी ने पत्रकार के खिलाफ एक आडियो वायरल कर उसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है यह भी कहना है पत्रकार सलीम मंसूरी का ।
पत्रकार द्वारा डिप्टी रेंजर साधुसिंह की इस हरकत की शिकायत सभी वरिष्ठ अधिकारी और उज्जैन आईजी सहित सीसीएस को एक शिकायत पत्र द्वारा की गई है जिसमें सभी दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है ।
शिकायत मे स्पष्ट जांच की मांग करते हुए वन अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया गया है ताकि वन क्षेत्र में जो भ्रष्टाचार पनप रहा है उसे समाप्त किया जा सके । सलीम मंसूरी ने डिप्टी रेंजर द्वारा बदनामी करने और योजनाबद्ध साजिश से अपने काले कारनामों पर परदा डालने के प्रयास पर आगे भी कानूनी कार्रवाई की बात की है ।
एक पत्रकार के फोन पर डिप्टी रेंजर साधुसिंह चौहान ने यह स्वीकार कर लिया है कि पत्रकार के विरुद्ध आवेश मे मोबाइल पर कह

