- देवास (खुमान सिंह बैस शाकिरअली दीप) । नवागत पुलिस कप्तान डाक्टर शिवदयालसिंह ने पत्रकारों के सामने हर अवैध पर कार्रवाई का जो आश्वासन दिया था उसका शुभारम्भ हो चुका है ।
बैंक नोट प्रेस गेट अम्बेडकर नगर क्षेत्र के कुख्यात सट्टा व्यपार सरगना धर्मेन्द्र रामजाने द्वारा यही जिला होमगार्ड कार्यालय के सामने सट्टा चलाने के लिये किया गया अतिक्रमण हटाया गया ।
इसी तरह भवानी सागर से भी सुअरों का अवैध बाड़ा हटा दिया गया । एस पी के निर्देशानुसार असामाजिक और गुण्डों के विरुद्ध शुरु की गई कार्रवाई मे औद्योगिक थाना क्षेत्र मे आतंक फैलाने और अवैध वसूली करने वाले शराफत उर्फ जुगा और दाउद निवासी मल्हार काँलोनी ,गुलाब शर्मा निवासी बावड़िया ,रवि फुलेरी निवासी रसूलपुर का जुलूस क्षेत्र मे निकाला गया । पुलिस ने क्षेत्र मे अवैध कारोबार के लिये कुख्यात सरदार ग्रुप सहित अन्य असामाजिक तत्वों के वह अतिक्रमण भी हटा दिये जो चिकन और दूसरे धंधे के नाम पर किये गये थे ।
एस पी के इस एक्शन पर चर्चा है कि अगर प्रारम्भ सफलता के साथ अन्त तक पहुंच गया तब देवास से अवैध कारोबार और असामाजिक राज खत्म हो जाएगा ।
अभी बड़े अवैध कारोबारियों को अपने सत्ताधारी आकाओ पर भरोसा है किवह नवागत एस पी शिवदयालसिंह की शक्ति को हमेशा की तरह कमजोर करवा देंगे ।
अब खाकी द्वारा खौफ और अवैध कारोबार का विस्तार करने वालों की गलतफहमी को खाक मे मिला दिया जाएगा या खाकी पर खादी भारी पड़ेगी ? इसके थोड़ा इन्तजार करना होगा ।
क्योंकि अभी देवास मे सटोरियों के नाना,सरदार,बोस,भाई , भैया निरंकुश और आजाद हैं ।
अभी तो एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह के शक्ति प्रहार की चर्चा आम है ।

