देवास जिले में बड़ी पौधरोपण मुहीम का मां चामुण्डा टेकरी से शुभारंभ (प्रशासनिक उपेक्षा से पत्रकारों मे नाराजगी )

देवास(खुमानसिंह बैस/शाकिर अली दीप) देवास मे श्रद्धा और प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रमुख केन्द्र देवियों वाली टेकरी को अनेक कलेक्टरों ने प्रयोगशाला समझकर परिवर्तन किये हैं ।

तत्कालीन कलेक्टर एम मोहनराव द्वारा सौन्दर्यीकरण मे स्तंभ के लिये विस्फोटक प्रयोग से चामुण्डा दैवी का चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया था ।
इस घटना की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार संजय शुक्ला को कठिनाइयों से भी गुजरना पड़ा था । कलेक्टर महेश अग्रवाल द्वारा अनुचित प्रतिबंध और निर्देशों के विरोध मे हिन्दू संगठनों को कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी करना पड़ा ।
“हरा-भरा, मेरा देवास” अभियान के तहत एक माह तक चलने वाले इस वृहद पौधरोपण अभियान का शुभारंभ शनिवार को माताजी की टेकरी पर किया गया ।
पौधरोपण अभियान के तहत घर-घर पौधे पहुंचाने वाली नगर निगम की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।
इस दौरान देवास विधायक गायत्रीराजे पवार , पूर्व महापौर , कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, शीतला पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , नगर निगम आयुक्त विशालसिंह , डीएफओ , एसडीएम , सिख समाज, गायत्री शक्तिपीठ परिवार , मां चामुंडा सेवा समिति, मित्राय वेलफेयर सोसाइटी, नगर निगम की टीम, वन विभाग की टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ,पत्रकार और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा की हरा-भरा देवास अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आज माताजी की टेकरी से किया गया।
हमने इस अभियान में सभी को जोड़ा है। देवास को हरियाली से भरपूर करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। नगर निगम की टीम घर-घर फॉर्म उपलब्ध कराएगी, जिसमें रहवासी पौधे की जानकारी भरेंगे और अगले दिन नगर निगम की टीम को भरा हुआ फॉर्म जमा कराएंगे।
फॉर्म जमा करने के बाद पौधे घर पर प्रदान कर दिए जाएंगे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत एक एप विकसित किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर ऐप के माध्यम से देख सकता है कि उसने जो पौधा लगाया गया है आगे के समय में वो संरक्षित है या नहीं।
नवागत कलेक्टर की पहल स्वागत् योग्य है लेकिन विगत वर्षों मे करोड़ों का बजट इस योजना पर खर्च हो चुका है और परिणाम शून्य है ।
वैसे तो माता चामुण्डा की पहाड़ी पर अनेक कलेक्टरों ने विकास और सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाऐ हैं लेकिन कलेक्टर गौरीसिंह, एस के मिश्र और आशुतोष अवस्थी ने यादगार कार्य करवाए हैं । कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने पाथवे, परिक्रमा मार्ग , विश्राम पाइंट, ट्रेकिंग रुट और दर्शनार्थियों के लिये अनेक सुविधाजनक कार्य करवाए हैं ।
टेकरी पर सुरक्षा नहीं होने से चंदन वाटिका को चंदन चोरों ने काटकर उजाड़ दिया और पेड़ कटाई के
साथ असामाजिक गतिविधियां आज भी जारी हैं ।
असामाजिकों ने पहाड़ी को नशे और जुए का अड्डा बना लिया है ।
पौधारोपण मे पत्रकारों की सक्रियता और सहयोग को शासकीय समाचारों मे उल्लेख नहीं करने से प्रेस क्लब और अन्य पत्रकारों मे नाराजगी की चर्चा रही । कलेक्टर प्रेस के सहयोग से विकास और सौन्दर्यीकरण की बात तो करते हैं लेकिन पत्रकारों को महत्व ही नहीं देते यह भी चर्चा मे है ।
अब इस हरेभरे देवास की मुहीम का अंजाम क्या होगा यह बताना कठिन नहीं है ।
क्योंकि पिछला समय देखा जाए तो हजारों पौधे लगाकर अनेक संस्थाओं से बड़ी संख्या मे जो ट्री-गार्ड लिये गये थे वह हजारों गार्ड गायब हैं ।
अब पौधों के नाम पर प्रचार और बड़ी राशि का व्यय करने वाले अधिकारी कलेक्टर की इस मुहीम को कैसे सफलताओं के द्वार तक लाते हैं और कितना कमाते है यह देखना होगा । कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला वास्तव मे देवास को खूबसूरत और सुविधाजनक बनाएंगे या ये भी करते करते चले जाऐंगे ?