सोनकच्छ थाना प्रभारी प्रीति बाथरी द्वारा प्रेस और पब्लिक का निरंतर अपमान (पत्रकारों ने ज्ञापन देकर हद मे रहने की दी हिदायत)

देवास । नवागत पुलिस अधीक्षक डाक्टर शिवदयालसिंह पत्रकारों के सहयोग से जिले मे अवैध कारोबारियों और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं, प्रेस कांफ्रेंस मे सम्मानित व्यवहार कर रहे हैं लेकिन उनके अधिनस्थ कुछ थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी,पद और अधिकारों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है ।
देवास और जिले मे कुछ महिला पुलिस पदाधिकारी मां नर्मदा ,क्षिप्रा ,कालीसिंध के जिले,मां चामुण्डा की नगरी देवास मे वर्दी और पद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिये चर्चित हो रही हैं ।

सोमवार को ग्राम दौलतपुर में सीहोर निवासी युवक के साथ झूमाझटकी कर उसका मोबाईल और पर्स छीनकर दो युवकों द्वारा मारपीट की गई। ज?घटना की जानकारी युवक के अगेरा निवासी रिश्तेदारों को लगते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और एक युवक को पकड़कर सोनकच्छ के पत्रकार अंकित जाजू को इस घाटना की जानकारी फोन पर दी।
पत्रकार द्वारा युवक को पकड़कर सोनकच्छ पुलिस थाने लाने को कहकर वह भी सोनकच्छ पुलिस थाने पहुंचे।
घटना के विषय में जब सीहोर निवासी फरियादी से पत्रकार द्वारा जानकारी लेने पर थाना प्रभारी प्रीति बाथरी द्वारा तेज आवाज में पत्रकार अंकित जाजू को धमकाते और अपमानित करते हुए रोककर कहा कि मेरे थाने में आकर सवाल-जवाब करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ?।
थाना प्रभारी प्रीति बाथरी द्वारा सोनकच्छ के समस्त पत्रकारों के संबंध में चिल्लाते हुए कहा कि तुम सभी पत्रकार फुर्सति हो और मुंह उठाकर कभी भी थाने चले आते हो।
इस घटिया और निम्न स्तरीय व्यवहार पर पत्रकार अंकित जाजू ने विरोध करते हुए कहा कि पत्रकार मुहं उठाकर नहीं सर उठाकर आते हैं और वह फुरसत मे नहीं होकर सूचना प्राप्त करने थाने और अन्य शासकीय कार्यालयों मे जाते हैं ।
इतना सुनकर बाथरी भड़क गई । थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि मेरे थाने में कोई पत्रकारिता नही चलेगी और किसी पत्रकार को आने की जरूरत भी नही है। अधिकारों और पद का निरंतर दुरुपयोग करने वाली थाना प्रभारी प्रीति बाथरी के विरुद्ध सोनकच्छ और देवास के पत्रकारों ने एकत्रित होकर 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी सोनकच्छ एवं गृहमंत्री के नाम  सोनकच्छ एस डी एम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की ।
आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश श्रीवंश ,उज्जैन संभागीय अध्यक्ष शाकिर अली दीप ,पत्रकार खुमानसिंह बैस,अतुल बागलीकर ने महिला थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता असहयोग और अपमानित व्यवहार की निंदा करते हुए एस पी डाक्टर शिवदयालसिंह से अनुरोध किया है कि वह इस घटना को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्रवाई निश्चित करें ।
बदतमीज थाना प्रभारी के विरुद्ध ज्ञापन देने वालों मे बाबू भाटिया, धर्मेन्द्र रांघवे, प्रवीण आचार्य, जीवन पांचाल, मुर्तजा सैफी, जितेन्द्र वर्मा, राम माल्या, हर्ष वर्मा, फरीद खान, राकेश निगम, शहजाद कौसर, हिम्मतसिंह बछानिया आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि प्रेस-पब्लिक से अभद्रता के लिये देवास यातायात प्रभारी सुप्रिया चौधरी, उप निरीक्षक शैलजा भदौरिया के बाद अब सोनकच्छ थाना प्रभारी प्रीति बाथरी चर्चा मे है ।
27.6.20 को प्रीति बाथरी द्वारा अभिभाषक जीवन सिंह गुर्जर के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था ।
कुछ दिन पहले ग्राम ओढ़ के सरपंच गुलाबसिंह और उसकी पत्नी को घर मे घुसकर भी बाथरी ने मारपीट की थी ।
इससे पहले आय एन डी 24 के पत्रकार सफाद कुरैशी और भास्कर के पत्रकार कुलदीप जाजू के साथ भी सही व्यहवार नही किया गया।
इन सभी मामलों में पहले ही एसडीओपी प्रशांत भदौरिया जांच कर सभी के कथन ले रहे हैं साथ ही एसपी को भी सभी मामले संज्ञान में हैं ।
सफाद कुरैशी का जन्मदिन थाने में मनाये जाने पर स्टाफ को बोलकर सुनाया पत्रकार सफाद कुरैशी और कुलदीप जाजू को । बहुत ही बुरी तरह से अपमानित किया गया था उस समय भी की हर किसी का जन्मदिन मेरे थाने कैसे मना रहे हो?
अब प्रेस-पुलिस के संबंध अच्छे कैसे रहेंगे जब पुलिस ही प्रेस को अपमानित करेगी?
एस पी प्रेस,पुलिस और पब्लिक के आपसी समन्वय और सकारात्मक ,सम्मानित संबंधों की बात करते हैं वहीं अधिनस्थ ठीक इसके विपरीत कार्य करते हुए वर्दी की चमक और विश्वसनीयता घटा रहे हैं । पत्रकारों ने कहा है कि अब अपमान सहन नहीं होगा और प्रभावी निर्णय तक कार्रवाई जारी रहेगी ।