देवास(खुमानसिंह बैस शाकिर अली दीप) नेहरू युवा केंद्र देवास का एक युवा मंडल इन दिनों किए जा रहे कार्यों के लिए प्रशंसा और चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जिले की कन्नौद तहसील के पीपलकोटा गांव के युवाओं द्वारा संचालित “युवा शक्ति युवा मंडल” वर्ष 2013 से ही गांव में सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है।
जिला समन्वयक अरविंद श्रीधर, लेखापाल अनिल जैन व एनवाईवी रचना पेठारी के मार्गदर्शन में यह युवा मंडल निरंतर गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा और “क्लीन विलेज – ग्रीन विलेज” अभियान के तहत युवा मंडल के सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जिम्मेदारी ली है।
मुख्य रूप से पंचायत भवन, सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि की सफाई की जा रही है।
युवा मंडल अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता रूपराम पेठारी ने बताया कि हमारा यूथ क्लब वर्ष 2013 से नेहरू युवा केंद्र देवास से जुड़कर सार्वजनिक हित की प्रत्येक गतिविधियों में अपनी सहभागिता पूरी ईमानदारी के साथ निभाता रहा है।
स्वच्छता व जल संरक्षण के लिए श्रमदान, पौधारोपण, जागरूकता रैलियां, खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजन, नुक्कड़ सभा, सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा और स्थानीय जरूरत के अनुसार अन्य गतिविधियों के साथ हमारा मंडल निरंतर गांव के प्रत्येक गरीब , जरूरतमंद व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा कि योजनाओं में पात्रतानुसार लाभ दिलवाने में भी प्रयासरत है।
जनपद सदस्य जगदीश गोरस्या, सरपंच प्रतिनिधि गंगाधर राठौर, जीआरएस राकेश गोरस्या और अन्य पंचायतकर्मी भी कह रहे हैं कि गांव को स्वच्छ बनाना किसी एक व्यक्ति कि जिम्मेदारी नहीं है इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना पड़ेगा, गांव के विकास में सभी कि भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए।
जनप्रतिनिधि भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से जोड़ने में यूथ क्लब की हर संभव मदद कर रहे हैं।
इन दिनों क्लब सदस्य गांव में हर घर जाकर लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए उनके जरूरी दस्तावेजों को एकत्रित कर पंचायतकर्मी तक पहुंचा रहे हैं ताकि पात्र व्यक्ति को शीघ्र योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
मंडल कि हर महत्वपूर्ण गतिविधियों को उपाध्यक्ष आनंद पंचोली, कोषाध्यक्ष रोहित बोरखेरे, विक्की डुलगज, ओम भाई, रामचन्दर, विनोद, चित्रकार तुलसीराम, हरिओम, अशोक, पिंटू, संदीप इत्यादि सदस्यों के महत्वपूर्ण सहयोग से साकार रूप दिया जाता है।
युवा मंडल की सक्रियता ,समर्पित ,रचनात्मक और सकारात्मक कार्य सफलताओं का प्रतीक भी बन रहे हैं जो अन्यों के लिए अनुकरणीय हैं ।


