भाजपा की नर्मदा भक्ति भ्रम :- कम्प्यूटर बाबा
लोकतंत्र के हत्यारों से देश बचाओ गद्दारों से
देवास (खुमानसिंह बैस/शाकिर अली दीप) जनता का सम्मान , मतदाताओं का विश्वास और लोकतंत्र की गरिमा बैचने वाले 25 विधायकों उनकी औकात बताने के लिए मीडिया के माध्यम से जिला स्तरीय “लोकतंत्र बचाओ यात्रा का समापन देवास मे करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पूर्व और वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।
कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि शिवराजसिंह चौहान और भाजपा की नर्मदा भक्ति ढोंग है । शिवराज शासन मे जब मैया नर्मदा का सीना छलनी किया जा रहा था और हम संतो ने विरोध किया तब मुख्यमंत्री चौहान ने साफ कह दिया कि रेत खनन करने वाले हमारे लोग हैं । इसी बात पर हमारा भाजपा से अलगाव हो गया । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रेत माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई मे हमारा साथ दिया और मैया नर्मदा के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रमाणित की । हमने भी माफियाओं की 35 जेसीबी जप्त करवाई और धमकियों के बावजूद रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने मे सफल रहे ।
एक सवाल के जवाब मे कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि न हम भाजपा के हैं न कांग्रेस के ,हम नर्मदा माई के हैं, जो भी हमे मैया कि सेवा और सुरक्षा मे सहयोग करेगा हम उसके साथ हैं ।
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि जनता के मत से विश्वासघात करने वाले विधायकों को जनता कभी वोट न दे यही निवेदन हम मतदाताओं से कर रहे हैं । बाबा ने नारा दिया कि “लोकतंत्र के हत्यारों से,देश बचाओ गद्दारों से”, बाबा ने कहा कि जनता अपना वोट किसी को भी दे लेकिन नोट और लालच के लिये अपने मतदाताओं का विश्वासघात करने वाले विधायकों को न दे । श्रीराममंदिर निर्माण को लेकर बाबा बोले कि शिलान्यास मे संतों को नहीं बुलाना संतों का अपमान है ।
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि वह नर्मदा मैया से रेत माफियाओं का सफाया कर के रहेंगे ,इसके लिये कुछ भी क्यैं न करना पड़े ।
वैसे बाबा की पत्रकारवार्ता का आयोजन कांग्रेस द्वारा ही किया गया था और कांग्रेस के कर्णधार मनोज राजानी सहित अनेक कांग्रेसी इस पत्रकारवार्ता मे मौजूद रहे । बाबा ने यह भी कहा कि शिवराजसिंह चौहान अगर उन्हें नर्मदा सेवा और सुरक्षा की जिम्मेदारी देते हैं तो वह सहर्ष तैयार हैं ।


