शंकरगढ़ पहाड़ी पर होगा तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन

सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवं कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने शंकरगढ़ पहाड़ी व मीठा तालाब का किया निरीक्षण

——

देवास जिले के पर्यटन स्‍थलों का तैयार किया जाएगा ब्रोशर एवं बुक-लेट

देवास, 02 अगस्त 2020/ सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज रविवार को शंकरगढ़ पहाड़ी एवं मीठा तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि शंकरगढ पहाड़ी पर तीन दिवसीय एडवेंचर स्‍पोर्टस का आयोजन अक्‍टूबर माह में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएगी। शंकरगढ़ पहाड़ी पर स्थित छोटे तालाब को विकसित किया जाएगा। पहाड़ी के मैदान पर पौधारोपण किया जायेगा। पहाड़ी पर जाने का रास्‍ता, सीढी, बिजली और पानी की व्‍यवस्‍था कराई जाएगी। जिससे यहाँ आने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी को बताया कि शंकरगढ़ पहाड़ी , मीठा तालाब तथा खिवनी अभ्यारण को विकसित करने के सभी कार्यो की रूपरेखा तैयार कर ली गई है तथा अधिकारियों को मूर्त रूप देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि शंकरगढ़ पहाड़ी को भविष्‍य में एडवेंचर पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है। शंकरगढ़ पहाड़ी पर 65 एकड मैदानी क्षेत्र है। शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने पर देवास और आस-पास के शहरों के पर्यटक यहां पर घुमने आ सकेंगे। एडवेंचर ग्रुप के लिए आने वाले समय में सबसे अच्‍छा स्‍थान होगा। देवास के मीठा तालाब को भी विकसित कर एडवेंचर गतिविधियों के लिए तैयार किया जायेगा। इन स्‍थानों को विकसित करने से पर्यटन और रोजगार की सम्‍भावना बड़ेगी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि इन स्थानों के अलावा खिवनी अभ्‍यारण कन्‍नौद को इस तरह विकसित किया जायेगा। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि जिले में स्थित सभी पर्यटन स्‍थलों को ब्रोशर एवं बुक-लेट तैयार क्या जा रहा है जिसमें जिले की महत्‍वपूर्ण जानकारी का समावेश रहेगी