पुलिस पराजित है पत्तेबाजों के सामने सट्टा और जुआ जारी है श्रद्धा के नगर देवास मे (नवागत कोतवाल उमरावसिंह से अंकुश की उम्मीद)

देवास (खुमानसिंह बैस/शाकिर अली दीप) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अवैध कारोबारियों ,माफियाओं के विरुद्ध पुलिस को मीडिया के माध्यम से निरंतर सख्त और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं ।
देवास जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर शिवदयालसिंह भी लगातार अवैध पर अंकुश के दावे और वादे कर रहे हैं लेकिन अवैध कारोबारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं हो रहा है ।
श्रद्धा की नगरी देवास सहित जिले मे भी सटोरिये ,जुआ अड्डा संचालक बहुत ही आसानी से अपना कारोबार चला रहे हैं । पत्तीबाजार मे तीन छापों के बाद भी सट्टा कारोबार नहीं थम सका और संचालक तक खाकी के हाथ नहीं पहुच सके ।
पत्तीबाजार मे सट्टा अड्डे आबाद हैं और संचालक शक्तिमान साबित हो रहा है । कोतवाली मे नये निरीक्षक उमरावसिंह की आमद होते ही सट्टा-जुआ के लिये कुख्यात खारीबावड़ी के खेत मे जुआ खेल रहे जुआरियों के दो समूह पुलिस ने गिरफ्तार किये । दोनों समूह संचालक जुग्गा पिता चुन्नु और जानी पिता करामत को फरार बता दिया गया ।
ऐसी ही कार्रवाई पत्तीबाजार मे भी की गई पहले सट्टा लगाने वालों को पकड़ कर जुलूस निकाला गया फिर लिखने वालों को पकड़कर जुलूस नहीं निकालने की चर्चा रही । यहां भी संचालक कार्रवाई से अलग रखे गये और पत्तीबाजार क्षेत्र के अड्डे अब भी संचालित किये जा रहे हैं के फोटो और विडियो प्रसारण-प्रकाशन के बावजूद अड्डे सुरक्षित हैं ।
सूत्र बता रहे हैं इन अड्डों पर लाखों का आर्थिक और राजनीतिक कवच है जो चर्चा का विषय भी है । वरना पुलिस सट्टा सरगनाओं को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? ।
जो भी हो अभी तो पुलिस पर अवैध कारोबारी ही भारी हैं और जिले मे अवैध कारोबार जारी हैं ।