डबलचौकी का जाहिद मंसूरी कहा है परिवार और पुलिस को कुछ पता नही

डबलचौकी/खुड़ेल ।। डबलचौकी निवासी प्रापर्टी कारोबारी जाहिद मंसूरी 25 जुलाई को जुबेर और तनवीर नामक दो व्यक्तियों को सात करोड़ की जमीन दिखाने गया और फिर घर नहीं आया ।
26 जुलाई को जाहिद के परिवार ने खुड़ेल थाना मे गुमशुदगी दर्ज कराई और उसे तलाश भी करने लगे । पुलिस ने जूना रिसाला के तनवीर और श्रीनगर कांकड निवासी जुबेर को पकड़कर पूछताछ की लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला । इधर परिवार परेशान ,आशंकित वहीं मंसूरी समाज के देवास जिलाध्यक्ष अहसान मंसूरी ने भी पुलिस को ज्ञापन देकर मामले को जल्दी ही सुलझाने की मांग की है ।
अप दस-बारह दिन बाद पुलिस के साथ अपराध शाखा भी सक्रिय है । जुबेर के निवास पर दूसरी बार छापा मारने पर वह नहीं मिला तब पुलिस उसके भाई को ले आई ।
परिवार का कहना है कि जाहिद जमीन बताकर आने का बोलकर गया था और नहीं आया इसका मतलब उसके साथ कोई अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता । परिजनों ने जाहिद की जानकारी देने वाले को ईनाम देने की बात भी कही है ।
पुलिस का कहना है जल्दी ही मामले का खुलासा कर देंगे । बताते हैं कि जाहिद को कोई जेल से धमकी दिलवाता था ।
जाहिद के परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है । आखिर जाहिद का अपहरण किया गया या कुछ और बात है? पुलिस जल्दी सच्चाई सामने लाना चाहिये ।