14 अगस्त को मनोज राजानी द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा कोरोना के चलते स्थगित

जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष *मनोज राजानी जी* के निर्देशानुसार और कोरोना महामारी के चलते प्रतिवर्ष अनुसार *14 अगस्त* को निकलने वाला *”भव्य तिरंगा मार्च “* इस वर्ष प्रशासन के आदेश को ध्यान में रखते हुए एवं जनता के हित के लिए *स्थगित* किया जाता है। सभी अपने अपने घरों में रहकर *तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस* मनाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहने और प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए शहर के हित में कार्य करें, यही निवेदन