बाइक चोरों के मामले मे बना रहा असमंजस
देवास (खुमानसिंह बैस) पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयालसिंह द्वारा अवैध के विरुद्ध अभियान मे निरंतर कार्रवाई के चलते शहर मे सट्टा-जुआ पर अंकुश दिखाई दे रहा है और सट्टा कारोबारियों मे पुलिस का खौफ़ ।
पुलिस के छापे और सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद फरार सट्टा संचालकों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उन्हे भी गिरफ्तार किया जा रहा है ।
बैंक नोट प्रेस गेट के पास अम्बेडकर नगर और होमगार्ड कार्यालय क्षेत्र मे लम्बे समय से सट्टा कारोबार संचालित कर रहे कुख्यात ,जिलाबदर रहे सरगना धर्मेन्द्र रामजाने और उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे सहित तिलक नगर मे बड़ा सट्टा कारोबारी कलाम भचान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतीकात्मक जुलुस भी निकाला । पुलिस ने इससे पहले सट्टा लगाने और लिखने वाले कर्मचारियों का जुलूस निकाल कर उठक बैठक लगवाई लेकिन सरगनाओं को पूरा सम्मान दिया गया ।
पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई तो की लेकिन कमजोर । चर्चा है कि इसी कलाम भचान के अड्डे पर तीसरे छापे मे लाखों की जप्ती को आसानी से छिपा लिया गया ।
देवास मे नकली क्राइम ब्रांच वाले भी अवैध वसूली मे सक्रिय हैं । हाल ही मे क्षिप्रा पुलिस द्वारा चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार खंडवा और देवास के युवकों को बचाकर पुलिस अपने विभाग मे सक्रिय वर्दी के विपरीतों को भी बचा रही है । इसी लीपापोती के बीच कोतवाली निरीक्षक द्वारा बताया जा रहा है कि आरोपियों का तीन दिनी पुलिस रिमाण्ड लेकर कड़ी पूछताछ केबाद ही कुछ बताया जा सकता है । कोतवाली पुलिस ने महिला का शौषण के फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है ।
एस पी के निर्देशानुसार पुलिस अवैध पर अंकुश मे निरंतर सफलताओं का प्रतीक बन रही है । इधर शहर मे सख्ती होने पर बालगढ़ और क्षिप्रा मे सट्टा कारोबार उफान पर आ गया है ।


