विवाद के स्थाई समाधान के लिए लोक अदालत सशक्त माध्यम-श्री सीनम


बागली। बागली न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलितकर अपर जिला श्री एस आर सीनम,
व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक
बबीता प्रजापति, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती
वीणा अग्निहोत्री, श्रीमती आयुषी मालवीय, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र ईनाणी प्रवीण चौधरी सूर्य प्रकाश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुर्जर
आदि ने किया ।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री आर एस सीनम
ने कहा कि वाद विवाद का स्थाई समाधान लोक अदालत के माध्यम से हो सकता है।
लोक अदालत के जरिए
परस्पर सुलह और समझौते से
न्यायालय में लंबित प्रकरणों का
अंतिम रूप से निराकरण होता है
सोहार्द, शांति और सद्भाव के मानवीय मूल्य लोक अदालत में समाहित होते हैं।
इस अवसर पर सिविल जज वर्ग एक श्रीमती बबीता प्रजापत ने कहा कि आपसी मनमुटाव,
वैमनस्य समाप्त होकर
प्रेम और स्नेह की ज्योति
लोक अदालत में प्रज्ज्वलित होती है।
स्वागत उद्बोधन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने किया। संचालन वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने किया। आभार अधिवक्ता अरुण जायसवाल ने माना। इस अवसर पर सचिव सुशील मोदी वरिष्ठ अभिभाषक सूरजमल जी पाटीदार कमल पाटीदार दयाराम यादव विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण यादव मयंक गुप्ता प्रभु लाल डोडवे कमलेश शर्मा राजकुमार पाटीदार संदीप यादव कपिल यादव आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर राजीनामा करने वाले दंपतियों को न्यायाधीश गण द्वारा फलदार पौधे प्रदान किए गए। और इस अवसर पर बच्चों को एडवोकेट कुणाल चौधरी द्वारा गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट वितरित की गई
नेशनल लोक अदालत में दस दंपतियों आपस में राजीनामा हुआ।
1 नेशनल लोक अदालत मे
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती वीणा अग्निहोत्री के न्यायालय मे प्रियंका और जयेश के बीच में आपसी राजीनामा हुआ अलग-अलग रह रहे पति पत्नी अपने मासूमबच्चों प्रियांश
एवं जयांश के उज्जवल भविष्य के लिए न्यायाधीश श्रीमती अग्निहोत्री एवं अधिवक्ता
प्रवीण चौधरी, श्रीमती समता राठौर, अमन हुसैन के प्रयासों से एक हुए और हम साथ साथ रहते हुए घर की ओर गए।
2 अपर जिला न्यायाधीश
श्री एस आर सीनम के न्यायालय में पूजा एवं संजय के मध्य
आपस में राजीनामा हुआ
पति पत्नी अपने बच्चों के शैक्षणिक दायित्व के लिए
उनके पठन-पाठन के लिए
आपसी मतभेद भुलाकर
एडीजे श्री सीनम एवं
अधिवक्ता कुणाल चौधरी
रितिक चौधरी, दारा सिंह सेंधव
शुभम गोस्वामी की समझाइश
पर एक हो गए और खुशी खुशी साक्षरता की मशाल को प्रज्जवलित करने के लिए
बच्चों का भविष्य बनाने के लिए
नए सिरे से अपनी गृहस्ती बसाने के लिए अपने घर की ओर चले।
इस दंपति ने लोक अदालत में एक दूसरे को हार पहनाया।
न्यायाधीश गण द्वारा उन्हें पौधे प्रदान किये।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सीनम के न्यायालय में
हिंदू विवाह अधिनियम के 6
प्रकरणों का निराकरण हुआ।
दंपतियों के मध्य सुलह हुई
और अलग-अलग रह रहे दंपतियों के आशियाने बसे।
मोटर दुर्घटना अधिनियम के अंतर्गत तीन क्लेम के के मामले जिसमें 45000 रू आहतपक्ष को मिले। एवं क्लेम का एक बजावरी मामले का निराकरण हुआ जिसमें₹27000 पीड़ित पक्ष को मिले। एक विधिक प्रकरण का तथा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल लंबित 32 मामलों का निराकरण हुआ जिसमें रुपए 440675 मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को प्राप्त हुए तथा प्री लिटिगेशन के 29 मामले निराकृत हुए जिसमें रुपए 394 000 रुपए वसूल हुए
एक विविध प्रकरण का निराकरण हआ ।
न्यायाधीश वर्ग एक श्रीमती बबीता प्रजापति के न्यायालय में
9 अपराधिकप्रकारों का निराकरण हुआ चेक बाउंस के 5 मामले निराकृत हुए जिसमें फरियादी को रुपए530000 की राशि प्राप्त हुई। धारा 125
दंड प्रक्रिया संहिता के दो मामले
एम घरेलू हिंसा के दो मामले
आपसी सुलहसमझौते से निराकृत हुए। दो महत्वपूर्ण अचल संपत्ति संबंधितसिविल मामलों
का निराकरण हुआ जिसमें रुपए 35 लाख 11005 वादी पक्ष को प्राप्त हुए
न्यायाधीश श्रीमती वीणा अग्निहोत्री के न्यायालय में
धारा 125 सीआरपीसी के 6 मामलों का निराकरण हुआ एवं घरेलू हिंसा के चार मामले आपसी राजीनामा से निराकृत हुए। जिसमें पति-पत्नी
के मध्य सुलह होकर परिवार बसे
चेक बाउंस के छह मामले निराकृत हुए उसमें ₹900000 फरियादी को प्राप्त हुए ।
बजावरी के प्रकरण में
डिक्रीदार को रुपए 146722
प्राप्त हुए। 6 आपराधिक प्रकरणों का निराकरण सुलह समझौते से हुआ।
न्यायाधीश श्रीमती आयुषी मालवीय के न्यायालय में
9आपराधिक प्रकरणों का निराकरण हुआ और चेक बाउंस के आठ मामलों मैं फरियादीगण को रुपए 1329750 रुपए प्राप्त हुए।