गोविंद गोपाल आदर्श गौशाला लोकार्पण अवसर पर जिला जेल देवास का कलेक्टर, द्वारा निरीक्षण

आज दिनांक 28.06.2025 को जिला जेल देवास पर मालवा माटी के संत एवं मध्यप्रदेश में 200 से अधिक गौशालाओं के संचालक परम पूज्य श्री कमल किशोर जी नागर के प्रेरणा एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से निर्मित नवीन गोविंद गोपाल आदर्श गौशाला का लोकार्पण श्री ऋतुराज सिंह, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला देवास द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया तथा गौवंशो की पूजा कर फल, गुड आदि खिलाये गए तथा जेल पर संचालित मिथेन गैस प्लांट का निरीक्षण कर गौशाला से उत्पादित उत्पाद जैसे जैविक खाद, गोकाष्ट, हवन कण्डे, गौमूत्र एवं कण्डे आदि के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई इसके उपरांत जेल के अंदर स्थापना, वांरट, मेडिकल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मुलाकात व्यवस्था, निर्माणाधीन वी.सी. कक्ष, संगीत भवन, लाईब्रेरी, पाकशाला, बंदियों के बैरिको आदि का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महोदय द्वारा जेल की साफ-सफाई व्यवस्था एवं जेल की संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ट पाये जाने पर जेल अधीक्षक एवं समस्त जेल स्टॉफ की प्रंशसा की गई। इसके उपरांत जेल के संगीत भवन में जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे द्वारा कलेक्टर महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर उद्बोधन दिया गया, कलेक्टर महोदय द्वारा आपने संबोधन में बंदियों को बताया गया कि अपने जेल में निरूध्द रहने के दौरान अपनी जीवन शैली को सकारात्मकता प्रदान करते हुए जेल में योगाभ्यास एवं लाईब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का अध्यन करे तथा जेल अधीक्षक द्वारा आपके जीवन में सकारात्म्कता प्रदान किये जाने हेतु जो प्रयास किये जा रहे उसको अपने जीवन में आत्मसात कर जेल एवं जेल के बाहर के जीवन को सार्थकता प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बहुत सुंदर भजन की प्रस्तुति दी गई जिससे अभिभूत होकर जेल अधीक्षक की विशेष प्रंशसा की गई। कार्यक्रम के अंत में उपअधीक्षक श्री अनिल दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेल का समस्त स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।