भाजपा जिला अध्यक्ष सेंधव ने अपना जन्मदिवस एक पेड़ मां के नाम के रूप में मनाया


देवास। (ब्यूरो) भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने 1 जुलाई को अपना जन्म दिवस पृकृति की सुरक्षा हेतु एक पेड़ मां के नाम से लगाने के आव्हान के साथ मनाया ।
सैंधव ने कहा कि पेड़ लगाना एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
जन्मदिवस पर श्री सैंधव सुबह अपने मुखर्जी नगर स्थित गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी से मिलें। उसके बाद माता टेकरी पर पहुंच कर मां चामुंडा देवी एवं तुलजा भवानी की पूजा अर्चना की शख द्वार पर एक पेड़ मां के नाम लगाया ।इसके बाद शीलनाथ धुनि पहुंच कर पूजा अर्चना की । राजकुमार ठाकुर मित्र मंडल द्वारा राजोदा की पहाड़ी पर पौधारोपण किया। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने बताया कि श्री सेंधव भाजपा कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।