नवजात की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

आज सुबह 11 बजे के दरमियान केला देवी चौराहे से कुछ ही दूरी पर उस समय सनसनी फैल गई जब नाले में कुछ कुत्ते एक नवजात शव को उठाकर बाहर ले आए और उसे नोचने लगे
इस घटना को कुछ लोगों ने देखा व कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए mg हॉस्पिटल भेजा व आस पास के कैमरों को चेक कर जांच में जुटी
इस शर्मनाक घटना की लोग पूरे क्षेत्र में बाते कर रहे हे