लखन दास बैरागी बने अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के देवास जिलाध्यक्ष

देवास। सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लखन दास बैरागी को अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा द्वारा देवास जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजेश मारू द्वारा यह नियुक्ति लखन दास की समाज के प्रति उनकी निष्ठा, सेवा भावना और योगदान को देखते हुए की गई है। महासभा ने विश्वास व्यक्त किया है कि लखन दास अपने कार्यकाल में समाज के विकास और एकता को प्राथमिकता देते हुए नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष बनने के पश्चात लखन दास का देवास आगमन पर समाज के नरेन्द्र चौहान, मंगेश जोवन, हेमंत देवडा, धर्मेन्द्र जोवन, दीपक धानक, आजाद सरगरा, पंकज सरगरा, पवन सरगरा, शेखर मारू आदि अन्य युवाओं ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर ढोल-ढमाके के साथ स्वागत किया। साथ ही आशा जताई कि उनके नेतृत्व में देवास जिला सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाएगा।