देवास। शहर के रामचंद्र नगर निवासी अधिवक्ता विष्णु अग्रवाल के साथ अज्ञात लोगों द्वारा की गई मारपीट की घटना ने शहर में रोष का माहौल खड़ा कर दिया है। जैसे ही यह सूचना फैली, देवास जिला न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ता एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने बताया कि यह घटना देवास के विकास नगर क्षेत्र में स्थित रामचंद्र नगर की है, जहां विष्णु अग्रवाल के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है,
अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अधिवक्ता के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

