मूर्ति खंडित करने वाले को गिरफ्तार कर मंदिर परिसर में ले जाकर कराया मौका मुआयना

देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा खेड़ी में स्थित तेजाजी हनुमान मंदिर में मूर्ति खंडित करने की सनसनीखेज घटना के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक थाना पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।जानकारी देते हुए औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को लेकर मंदिर परिसर पहुंची, जहां मौका मुआयना कराया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर मौजूद रही।पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह नशे की हालत में था और उसने इस घटना को अंजाम दिया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंदिर के ही करीब 10 मकान छोड़कर रहने वाले कान्हा को गिरफ्तार किया है आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी के हाथ में प्रतिमा का रंग भी आरोपी के हाथों में लगा मिला