सट्टा जुआ अड्डों का बे-खौफ संचालन
एस पी के दावे पर सवालिया निशान
देवास ।खुमान सिंह बैस : नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों के सामने बार बार दावा किया जा रहा है कि देवास मे अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाएंगे लेकिन उस पर कार्रवाई नजर नहीं आ रही ।
पुराने पुलिस अधिकारियों को को सब पता है कि देवास मे कुख्यात सटोरियों के अड्डे कहां संचालित हो रहे हैं? शहर मे बड़े जुआघर कौन चला रहा है? ।
देवास मे अवैध कारोबार के लिए कुख्यात पत्तीबाजार मे कुछ बड़े सटोरियों जुआरियों द्वारा भागीदारी मे सट्टा कारोबार शुरु किया गया है । बताया जाता है कि एक दिवालिये सटोरिये से किराये पर ठिया लेकर डेढ़ लाख रुपये मासिक पुलिस को कथित रुप से देकर यह कारोबार चलाया जा रहा है ।
इसी तरह स्टेशन रोड पर टेकरी जाने वाले मार्ग के आसपास सबसे बड़ा और सुरक्षित जुआ अड्डा भी सरलता से संचालित किया जा रहा है ।
कुछ समया समय पहले यहां के जुआरियों को एक कालोनी से गिरफ्तार किया गया था ।
वर्तमान मे पत्तीबाजार , उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे, ब्रिज के उस पार औद्योगिक क्षेत्र, नौसराबाद , इटावा, शुक्रवारिया हाट , मुक्तिधाम क्षेत्र,मक्सी रोड कृषि उपज मण्डी ,भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा क्षेत्र मे अनेक सट्टा जुआघर ,अड्डे संचालित किये जा रहे हैं ।
स्टेशन रोड के जुआ अड्डा संचालक की आर्थिक सुरक्षा के सामने अबतक पुलिस बेबस ही नजर आई है और ब्रिज के नीचे और आनंद नगर के निकट कुख्यात सटोरियों का सदाबहार कारोबार भी पुलिस पर प्रश्नचिन्ह ही रहता है ।
एस पी पता लगाएंगे तो वास्तविकता सामने आ जाएगी लेकिन इससे पहले अवैध कारोबारियों के सहयोगियों की विभागीय सर्जरी करनी होगी ।


