आज कलेक्टर सभा कक्ष में हुई देवास जिम एसोसिएशन की मीटिंग में कलेक्टर महोदय ने सभी जिम संचालकों को कल से पुनः सुरु हो रहे जिम ओर योगा सेंटर के ओनरो की नई गाइड लाईन के बारे में जानकारी दी और सभी से इसी गाइडलाइंन के हिसाब से जिम संचालन का बोला , जिम में आने वाले प्रत्येक सदस्य को अपने साथ मास्क पानी की बाटल हैंड ग्लब्ज टॉवेल ओर सेनेटाइजर लाना अनिवार्य है और जिम में एंट्री के पहले टेम्परेचर टेस्ट करने के बाद ही अंदर प्रवेश देवे वही कम से कम प्रत्येक सदस्य के बीच मे 6 फिट दूरी होंन आवश्यक है वही मशीनों को भी दूर दूर रखना है एक साथ 15 या अगर एरिया बड़ा हो तो 20 से 25 लोगो को एक साथ वर्कआउट करवा सकते है कॉन्टेन्टमेंट एरिया से कोई को न आने दे यदि किसी आने वाले सदस्य को सर्दी खासी या बुखार हो तो उसे इंट्री न दे अगर कोई 65 वर्ष का सदस्य आता है तो उसे भी इंट्री नही दी जाए या


